एयरटेल ने ढाई महीने में आठ अरब स्पैम कॉल को किया चिह्नित
नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) दूरसंचार सेवाप्रदाता भारती एयरटेल ने उसके नेटवर्क पर स्पैम-रोधी एआई-संचालित समाधान पेश करने के ढाई महीने के भीतर आठ अरब स्पैम कॉल को चिह्नित किया है और 80000 करोड़ स्पैम संदेश रोके हैं।
‘स्पैम’ कॉल व संदेश से तात्पर्य धोखाधड़ी व फर्जी कॉल व संदेश से है।
एयरटेल साइबर धोखाधड़ी के तरीकों का विश्लेषण तथा धोखेबाजों की पहचान करने के लिए काम कर रही है। उसके ग्राहकों को ऐसे कॉल आने पर फोन पर ‘संदिग्ध स्पैम’ का संदेश लिखा दिखाई देता है।
कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, उन्नत ‘एल्गोरिदम’ का लाभ उठाते हुए, एआई-संचालित नेटवर्क ने हर दिन करीब 10 लाख धोखाधड़ी भरे फोन व संदेश की पहचान की है। उल्लेखनीय रूप से एयरटेल नेटवर्क पर सभी कॉल में से छह प्रतिशत और सभी संदेश (एसएमएस) में से दो प्रतिशत को स्पैम के तौर पर चिह्नित किया गया। दिल्ली में सबसे अधिक स्पैम कॉल के मामले सामने आए।
इसमें कहा गया, ‘‘ भारत के पहले स्पैम-रोधी नेटवर्क भारती एयरटेल ने अपने एआई-संचालित स्पैम-रोधी समाधान को पेश करने के ढाई महीने के भीतर ही आठ अरब स्पैम कॉल और 8000 करोड़ स्पैम संदेश को चिन्हित किया है।’’
एयरटेल ने पाया कि आश्चर्यजनक रूप से ऐसे 35 प्रतिशत मामलोमें ने लैंडलाइन टेलीफोन का इस्तेमाल किया है।