उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सड़क पर बच्ची का शव ले जाती मिली मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला : पुलिस
गाजियाबाद (उप्र), आठ दिसंबर (भाषा) गाजियाबाद पुलिस को रविवार को मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला करीब दो साल की बच्ची का शव गोद में लेकर जाती मिली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया समेत विभिन्न स्रोतों से महिला के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
शालीमार गार्डन की सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सलोनी अग्रवाल ने बताया कि जब एक महिला उप-निरीक्षक ने गश्त के दौरान महिला से उसके और बच्ची के बारे में पूछा तो उसने अपना नाम सुनीता बताया, लेकिन मृत बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकी।
पुलिस ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि महिला को स्वास्थ्य जांच कराने के बाद नोएडा के अपना घर आश्रम भेज दिया गया है।
एसीपी ने बताया कि बच्ची के शव को शवगृह में रखवा दिया गया है, अगर कोई शव लेने नहीं आता तो 72 घंटे बाद अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।