शादी समारोह में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी ने शिक्षक के सिर पर कांच से हमला किया, मामला दर्ज
नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में एक शादी समारोह में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 2023 बैच के प्रशिक्षु अधिकारी और संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा की तैयारी कराने वाले एक शिक्षक के बीच झगड़ा हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह घटना छह दिसंबर को हुई और इसके बाद दोनों पक्षों ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई।
राजेंद्र नगर निवासी और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाले शिक्षक विकास धयाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्रशिक्षु अधिकारी ने उनके सिर पर कांच से वार किया।
अधिकारी की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हम पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। शुरुआत में हमें पता चला कि दो लोगों के बीच कुछ विवाद हुआ था और उनमें से एक ने दूसरे पर कांच से हमला कर दिया। हमें दो अलग-अलग शिकायतें मिली हैं। दोनों शिकायतों की जांच की जा रही है।’’
धयाल ने ‘एक्स’ पर कथित मारपीट की घटना का एक वीडियो साझा किया, जिसमें खून से सने उनके चेहरे और कपड़ों की तस्वीरें भी शामिल थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने पहले प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया और जब उनका पोस्ट वायरल हो गया, तब हरकत में आई।