दिल्ली के एक घर में लगी आग, शिशु समेत पांच बच्चों को बचाया गया
नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) दक्षिण दिल्ली के छतरपुर एन्क्लेव में एक आवासीय इमारत के एक घर में आग लगने के बाद वहां से एक नवजात सहित पांच लोगों को सुरक्षित बचाया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आर्य अपार्टमेंट में शुक्रवार को भीषण आग लग गई थी जिससे कई लोग अंदर फंस गए थे।
अधिकारियों को रात 8.30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मैदान गढ़ी पुलिस थाने से एक टीम को मौके पर भेजा गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘इमारत में भीषण आग लगी थी और कई लोग अंदर फंसे हुए थे। प्रधान सिपाही पंकज ने तुरंत पानी के टैंकर की व्यवस्था की और लोगों को शांत किया, जबकि प्रधान सिपाही गोगराज निवासियों को बाहर निकालने के लिए ऊपरी मंजिल पर गए।’’
उन्होंने बताया, ‘‘प्रधान सिपाही ने एक महिला और उसके आठ दिन के नवजात सहित कई लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया।’’
पंकज ने इमारत में फंसे तीन साल के एक बच्चे को भी बचाया।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंत कर आग बुझा दी।