पुणे के फोटो स्टूडियो में आग लगी, बचाए गए सात लोग सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती
पुणे, आठ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले के एक फोटो स्टूडियो में आग लगने की घटना में जलकर खाक हो गया, जबकि वहां से बचाए गए सात लोगों को सांस लेने में परेशानी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पुणे के बावधन इलाके में पांच मंजिला इमारत के भूतल पर स्थित फोटो स्टूडियो में शाम करीब पांच बजकर 50 मिनट पर आग लग गई।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें शाम 5.52 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल विभाग की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। फोटो स्टूडियो आग में जलकर खाक हो गया।’’
अधिकारी ने बताया कि फोटो स्टूडियो में भीषण आग लगने के बाद वहां से सात लोगों को बचाया गया, लेकिन धुएं के कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई, इसलिए उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।