मुंबई: मोटरसाइकिल और डंपर ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से एक मॉडल की मौत
By Loktej
On
मुंबई, सात दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में मुंबई के बांद्रा इलाके में एक मोटरसाइकिल और डंपर ट्रक के बीच टक्कर हो जाने की घटना में 25 वर्षीय एक मॉडल की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि बांद्रा (पश्चिम) के कलंत्री चौराहे पर बृहस्पतिवार को उस दौरान यह दुर्घटना हुई थी जब मोटरसाइकिल और डंपर ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से दोपहिया भारी वाहन के नीचे आ गई थी।
उन्होंने कहा कि इस हादसे में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी शिवानी सिंह की मौत हो गयी जबकि उनका पुरुष मित्र घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि डंपर चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस चालक का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीाएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Tags: Mumbai