‘राइजिंग राजस्थान‘ से रोजगार के अवसर पैदा होंगे: मुख्यमंत्री शर्मा

‘राइजिंग राजस्थान‘ से रोजगार के अवसर पैदा होंगे: मुख्यमंत्री शर्मा

जयपुर, सात दिसंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को दावा किया कि जयपुर में अगले हफ्ते प्रस्तावित ‘‘राइजिंग राजस्थान’’ शिखर सम्मेलन से राज्य में रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए दस दिन तक प्रत्येक दिन एक नया संकल्प लेने की पहल की है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने शनिवार को दसवां संकल्प लेते हुए कहा कि ‘‘राइजिंग राजस्थान समिट’’ में राज्य के आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के साथ ही रोजगार के अवसर भी सृजित किए जाएंगे।

इसके अनुसार शर्मा ने कहा कि राज्य के कुशल युवाओं को सरकारी एवं निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार संकल्पित होकर काम कर रही है।

तीन दिवसीय ‘‘राइजिंग राजस्थान’’ शिखर सम्मेलन सोमवार से जयपुर में शुरू होने जा रहा है।

Tags: Rajasthan