छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने की आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने की आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या

बीजापुर, सात दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना शुक्रवार रात बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिमापुर गांव की है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कुछ अज्ञात नक्सलियों ने गांव में लक्ष्मी पदम (45) के घर में घुसकर उसके परिवार के सामने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि हत्या के बाद नक्सली उसका शव आंगन में छोड़कर फरार हो गए। लक्ष्मी के पति जगदीश पदम की पहले ही मौत हो चुकी है।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके पर नक्सलियों के मद्देड़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा मिला जिसमें उसने लक्ष्मी पर मुखबिरी करने का आरोप लगाया है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्या करने वाले नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी है।

इससे पहले बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में बुधवार को दो पूर्व सरपंच की अपहरण के बाद हत्या कर दी थी।