सुरक्षा डायग्नोस्टिक के शेयर की बाजार में हल्की शुरूआत

सुरक्षा डायग्नोस्टिक के शेयर की बाजार में हल्की शुरूआत

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) सुरक्षा डायग्नोस्टिक लि. के शेयर की शुरूआत शुक्रवार को हल्की रही और यह कारोबार के पहले दिन निर्गम मूल्य 441 रुपये से पांच प्रतिशत गिरावट के साथ बंद हुआ।

बीएसई में शेयर निर्गम मूल्य के मुकाबले 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 437 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार के दौरान यह 5.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 414.80 रुपये पर आ गया। अंत में 5.22 प्रतिशत लुढ़कर 417.95 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई में कंपनी का शेयर 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 438 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार में अंत में 5.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 417.05 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,176.72 करोड़ रुपये रहा।

सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत मंगलवार को शेयर बिक्री के आखिरी दिन 1.27 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी के 846 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 420-441 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।