संवर्धन मदरसन 5.7 करोड़ डॉलर में जापान की अत्सुमीटेक में 95 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी

संवर्धन मदरसन 5.7 करोड़ डॉलर में जापान की अत्सुमीटेक में 95 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) वाहनों के कल-पुर्जे बनाने वाली संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल ने जापान की अत्सुमीटेक में 95 प्रतिशत हिस्सेदारी 5.7 करोड़ डॉलर (करीब 482 करोड़ रुपये) में हासिल करने की शुक्रवार को घोषणा की।

कंपनी बयान के अनुसार, उसके निदेशक मंडल ने अनुषंगी कंपनी संवर्धन मदरसन ऑटोमोटिव सिस्टम्स ग्रुप बीवी के माध्यम से अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

होंडा मोटर के पास अत्सुमीटेक कंपनी लिमिटेड में शेष पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बनी रहेगी।

जापानी कंपनी चार पहिया तथा दो पहिया वाहनों के लिए गियर शिफ्टर्स, चेसिस तथा ट्रांसमिशन पार्ट सहित अन्य कल-पुर्जों का उत्पादन करती है।

कंपनी की जापान, चीन, अमेरिका, मेक्सिको, थाईलैंड, इंडोनेशिया और वियतनाम में नौ कारखाने हैं।