अंतरराष्ट्रीय हार्डवेयर मेले में 35 देशों के 250 से अधिक कंपनियां शामिल
नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में शुक्रवार को शुरू हुए तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हार्डवेयर मेले में 35 देशों के 250 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं।
भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) के अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने मेले के दूसरे संस्करण के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि भारतीय एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) के लिए हार्डवेयर क्षेत्र में निर्यात के बड़े अवसर हैं। यह मेला उनके उत्पादों को दुनिया के सामने लाने में मदद करेगा।
कुमार ने कहा, ''भारत की प्रतिस्पर्धी बढ़त, नवोन्मेष और किफायती लागत ने इसे वैश्विक हार्डवेयर बाजार में खासतौर से मशीनरी, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के क्षेत्र में एक प्रमुख इकाई के रूप में स्थापित किया है।
फियो के महानिदेशक और सीईओ डॉ. अजय सहाय ने कहा कि भारत ज्ञान और नवोन्मेष-आधारित क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना जैसी सरकारी पहल के साथ भारत का निर्यात आगे बढ़ता रहेगा।
फियो के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय हार्डवेयर मेला 2024 का दूसरा संस्करण कोएलनमेसी आयोजित कर रहा है। इसमें लगभग 200 भारतीय कंपनियां भाग ले रही हैं। इसके अलावा, पश्चिम एशिया, आसियान, अफ्रीका समेत विभिन्न देशों के प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं।