सेटको ने अमेरिकी बाजार में मोटर वाहन कलपुर्जों का निर्यात किया शुरू

सेटको ने अमेरिकी बाजार में मोटर वाहन कलपुर्जों का निर्यात किया शुरू

मुंबई, छह दिसंबर (भाषा) गुजरात स्थित मोटर वाहन कलपुर्जे विनिर्माता सेटको ने अमेरिकी बाजार में कलपुर्जों का निर्यात करना शुरू कर दिया है।

कंपनी बयान के अनुसार, सेटको ने इसकी शुरुआत अपनी अनुषंगी कंपनी लावा कास्ट द्वारा बनाए गए ‘फ्लाईव्हील’ तथा ‘कवर’ के साथ की है।

सेटको ऑटोमोटिव ने शुक्रवार को बताया, यह कंपनी की निर्यात यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उच्च गुणवत्ता वाले मोटर वाहन कलपुर्जों की बढ़ती मांग का लाभ उठाने की कोशिश कर रही है।

सेटको ऑटोमोटिव लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हरीश शेठ ने कहा, ‘‘ हमारे लावा कास्ट उत्पादों की प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त, निर्यात बाजारों द्वारा पेश किए जाने वाले उच्च मुनाफे हमें निरंतर वृद्धि के लिए मजबूती देते हैं...’’

उन्होंने कहा कि कंपनी के घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के साथ ‘‘ हम दुनिया भर में अपने ग्राहकों को बेहतर गुणवत्ता और अभिनव समाधान प्रदान करने को प्रतिबद्ध हैं।’’

Tags: