भारत में पांच में से एक शिशु का जन्म होता है ऑपरेशन के जरिए : अध्ययन

भारत में पांच में से एक शिशु का जन्म होता है ऑपरेशन के जरिए : अध्ययन

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) भारत में हर पांच में से एक शिशु का जन्म ऑपरेशन के जरिए होता है और इनमें से अधिकतर सर्जरी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों की तुलना में निजी स्वास्थ्य केन्द्रों में की जाती हैं। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है ।

‘द लैंसेट रीजनल हेल्थ-साउथईस्ट एशिया जर्नल’ में प्रकाशित इस अध्ययन में नयी दिल्ली स्थित ‘जॉर्ज इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ’ के शोधकर्ताओं ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (2019-2021) के पांचवें दौर में एकत्र किए गए 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों की 15-49 वर्ष की 7.2 लाख से अधिक महिलाओं के आंकड़ों का विश्लेषण किया।

विभिन्न राज्यों में ‘सिजेरियन’ या ‘सी-सेक्शन’ प्रसव की दर में काफी भिन्नता पाई गई ‘‘नागालैंड में यह 5.2 प्रतिशत है वहीं तेलंगाना में 60.7 प्रतिशत तक है।’’

अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि ये सुविधाए सरकारी केंद्रों की तुलना में निजी स्वास्थ्य देखभाल इकाइयों में अधिक थीं।

अनुसंधान कर्ताओं ने कहा, ‘‘अध्ययन से यह निष्कर्ष निकला है कि भारत में उच्च आय और निम्न आय वर्ग में सरकारी केन्द्रों की तुलना में निजी प्रतिष्ठानों पर सीजेरियन प्रसव कराने की अधिक संभावना है।’’

Tags: Health