राजस्थान के शेखावाटी इलाके में अगले हफ्ते शीतलहर चलने की संभावना

राजस्थान के शेखावाटी इलाके में अगले हफ्ते शीतलहर चलने की संभावना

जयपुर, छह दिसंबर (भाषा) राजस्थान में अगले हफ्ते सर्दी जोर पकड़ सकती है और इस दौरान राज्य के उत्तरी भागों ‘शेखावाटी इलाके’ में कहीं-कहीं शीतलहर चलने का अनुमान है।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार आगामी सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। साथ ही 10-12 दिसंबर को शेखावाटी इलाके में न्यूनतम तापमान तीन से छह डिग्री सेल्सियस के बीच रहने और कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है।

हालांकि राज्य में कहीं भी घना कोहरा छाने की अभी कोई संभावना नहीं है।

वहीं बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम कुल मिलाकर शुष्क रहा। बीती रात सबसे कम तापमान संगरिया (हनमानगढ़) में 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

Tags: Rajasthan