सेबी ने इक्विटी बाजारों में बंद नीलामी शुरू करने का प्रस्ताव रखा

सेबी ने इक्विटी बाजारों में बंद नीलामी शुरू करने का प्रस्ताव रखा

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बृहस्पतिवार को इक्विटी नकद बाजार में शेयरों के बंद भाव को तय करने के लिए देश में बंद नीलामी सत्र (सीएएस) मसौदा शुरू करने का प्रस्ताव रखा।

फिलहाल, भारत में शेयरों के बंद भाव को कारोबारी दिन के आखिरी 30 मिनट के कारोबार की मात्रा आधारित औसत मूल्य (वीडब्ल्यूएपी) का इस्तेमाल करके तय किया जाता है। यह व्यवस्था एक उचित बाजार बंद मूल्य तय करने की सुविधा देती है, लेकिन इससे सटीक बंद मूल्य पर कारोबार नहीं किया जा सकता है।

सीएएस की शुरूआत से बाजार बंद होने के दौरान विशेष रूप से सूचकांक पुनर्संतुलन और वायदा-विकल्प निपटान के दिनों में मूल्य अस्थिरता कम होगी। ऐसे में बंद मूल्य पर बड़े ऑर्डर बेहतर ढंग से किए जा सकेंगे।

नियामक ने सुझाव दिया कि सीएएस को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाना चाहिए। सेबी ने प्रस्तावों पर 26 दिसंबर तक सार्वजनिक टिप्पणियां मांगी हैं।