सूरत : दीपिका पटेल आत्महत्या मामला, शोकसभा में पहुंचे संदिग्ध पार्षद चिराग सोलंकी

पुलिस की जांच के घेरे में, मीडिया के सवालों से बचते हुए दो मिनट में लौटे

सूरत : दीपिका पटेल आत्महत्या मामला, शोकसभा में पहुंचे संदिग्ध पार्षद चिराग सोलंकी

सूरत : भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष दीपिका पटेल की आत्महत्या मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ ली है। आज आयोजित शोकसभा में संदिग्ध माने जा रहे नगरसेवक चिराग सोलंकी की मौजूदगी ने सभी की निगाहें अपनी ओर खींची।

शोकसभा में कुछ देर रुककर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद चिराग सोलंकी मीडिया के सवालों से बचते हुए महज दो मिनट में ही वहां से चले गए। मीडिया ने जब उनसे घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि दीपिका पटेल की आत्महत्या के बाद से ही चिराग सोलंकी पुलिस की जांच के दायरे में हैं। पुलिस ने उनसे पहले भी कई बार पूछताछ की है। कॉल डिटेल रिकॉर्ड से पता चला है कि दोनों के बीच लगातार संपर्क रहता था।

सूत्रों के अनुसार, दीपिका पटेल के परिवार ने चिराग सोलंकी पर कोई आरोप नही लगाए हैं। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Tags: Surat