उत्तर प्रदेश: कार के डिवाइडर से टकराने की दुर्घटना में दो युवकों की मौत, पांच लोग घायल
महोबा, पांच दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में बुधवार रात एक तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराने की दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) वंदना सिंह ने बताया कि बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली कि झांसी-मिर्जापुर राजमार्ग में सुगिरा गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार सवार और मऊरानीपुर के रहने वाले अंश पटेल (20) और घुटई गांव के रहने वाले मनीष पटेल (28) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार प्रदीप पटेल, मुकेश पटेल, विपिन पटेल, योगेंद्र और प्रिंस पटेल घायल हो गए।
अधिकारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से विपिन की हालत गंभीर होने पर उसे झांसी स्थानांतरित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि कार में सवार सभी लोग झांसी जिले के मऊरानीपुर कस्बे से महोबा जिले के कुलपहाड़ कस्बे में एक बारात में शामिल होने आ रहे थे।
वंदना ने बताया कि दोनों युवकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर सड़क हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।