उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक व्यक्ति की नाले में गिरने से मौत
By Loktej
On
नोएडा (उत्तर प्रदेश), चार दिसंबर (भाषा) नोएडा के सेक्टर-नौ में एक व्यक्ति की नाले में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मूलरूप से बिहार के सितामढ़ी के निवासी शिवनाथ ठाकुर (37) के रूप में हुई और वह इन दिनों सेक्टर-नौ के पास फर्नीचर मार्केट जेजे कॉलोनी में रहता था।
फेस-वन पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि मंगलवार शाम सेक्टर-नौ के एक नाले में एक व्यक्ति के गिरने की सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने ठाकुर को नाले से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भड़ाना ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और इस बात की जांच की जा रही है कि वह नाले में कैसे गिरा?
Tags: Uttar Pradesh