चुरू जिले में सड़क हादस में पांच लोगों की मौत

चुरू जिले में सड़क हादस में पांच लोगों की मौत

जयपुर, चार दिसंबर (भाषा) राजस्थान के चूरू जिले में बुधवार तड़के सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हादसा चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर सरदारशहर के पास हुआ जब सरदारशहर से हनुमानगढ़ जा रहे एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूबी) और ट्रक की भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे के बाद एसयूवी में सवार लोग वाहन में ही फंस गए। पुलिस ने बताया कि शवों को क्रेन की मदद से निकाला किया।

उसने बताया कि मृतकों की पहचान एसयूवी सवार कमलेश (26), राकेश (25), पवन (33) धनराज और ट्रक चालक नंदलाल के रूप में हुई है।

दो घायलों को चूरू के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags: Rajasthan