मोग्लिक्स ने डीपीआईआईटी के साथ साझेदारी की

मोग्लिक्स ने डीपीआईआईटी के साथ साझेदारी की

मुंबई, चार दिसंबर (भाषा) ई-कॉमर्स मंच मोग्लिक्स ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के साथ प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर करने की बुधवार को घोषणा की।

मोग्लिक्स ने कहा, इस पहल का मकसद उन स्टार्टअप को उपकरण, संसाधन तथा अवसर प्रदान करना है, जो अभी वृद्धि के शुरुआती चरण में हैं। इससे उनकी प्रगति में तेजी आएगी और विनिर्माण क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।

कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राहुल गर्ग ने कहा, ‘‘ यह सहयोग भारत के विनिर्माण क्षेत्र के लिए एक परिवर्तनकारी कदम है। मोग्लिक्स की प्रौद्योगिकी संबंधी विशेषज्ञता को डीपीआईआईटी के रणनीतिक मार्गदर्शन के साथ जोड़कर हमारा लक्ष्य टिकाऊ, नवाचार-संचालित विनिर्माण अर्थव्यवस्था का निर्माण करना है जो उद्यमियों को सशक्त बनाता है। साथ ही भारत के वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने के दृष्टिकोण के साथ संरेखित है।’’

डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव संजीव सिंह ने कहा, ‘‘ स्टार्टअप भारत की आर्थिक तथा प्रौद्योगिकी प्रगति के लिए उत्प्रेरक हैं। मोग्लिक्स के साथ यह समझौता ज्ञापन नवाचार को बढ़ावा देने, उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और भारत के आत्मनिर्भरता के दृष्टिकोण के अनुरूप एक मजबूत विनिर्माण परिवेश बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।’’