केरल में सड़क दुर्घटना में एक तीर्थयात्री की मौत,19 घायल
By Loktej
On
कोल्लम (केरल),चार दिसंबर (भाषा) कोल्लम में बुधवार तड़के आर्यंकावु चौकी के निकट तमिलनाडु से श्रद्धालुओं को ले जा रही एक मिनी बस और एक मालवाहक ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें एक तीर्थयात्री की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
तेनमाला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मिनी बस सबरीमला से लगभग 24 तीर्थयात्रियों को लेकर तमिलनाडु लौट रही थी, तभी उसकी टक्कर एक मालवाहक ट्रक से हो गई।
अधिकारी ने बताया कि घायलों में से 17 यात्रियों का पुनालुर अस्पताल में उपचार किया जा रहा है, जबकि दो अन्य को तिरुवनंतपुरम राजकीय मेडिकल कॉलेज ‘रेफर’ किया गया है।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के असल कारण फिलहाल पता नहीं लग पाए हैं।
Tags: Deadbody