गुजरात : भरूच जिले में फैक्टरी के भंडारण टैंक में विस्फोट होने से चार श्रमिकों की मौत

गुजरात : भरूच जिले में फैक्टरी के भंडारण टैंक में विस्फोट होने से चार श्रमिकों की मौत

भरूच (गुजरात), तीन दिसंबर (भाषा) गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर जीआईडीसी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक फैक्टरी के भंडारण टैंक में विस्फोट होने से चार श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

भरूच के पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ, जब श्रमिक औद्योगिक अपशिष्ट उपचार करने वाली कंपनी ‘डिटॉक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के परिसर में एक भंडारण टैंक के ऊपर काम कर रहे थे।

चावड़ा ने बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।