स्विगी ने 10 मिनट में भोजन डिलीवरी सेवा का 400 से अधिक शहरों में किया विस्तार

स्विगी ने 10 मिनट में भोजन डिलीवरी सेवा का 400 से अधिक शहरों में किया विस्तार

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) ऑनलाइन खाद्य एवं पेय पदार्थों की आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी स्विगी ने अपनी 10 मिनट में खाद्य पदार्थ पहुंचाने वाली अपनी सेवा ‘बोल्ट’ का विस्तार भारत के 400 से अधिक शहरों और कस्बों में किया है।

स्विगी ने सोमवार को बयान में कहा, शुरुआत में बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, नयी दिल्ली, मुंबई और पुणे में पेश किया गया ‘बोल्ट’ अब जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, इंदौर, कोयम्बटूर तथा कोच्चि जैसे शहरों में भी सक्रिय है।

इसके अलावा रुड़की, गुंटूर, वारंगल, पटना, जगतियाल, सोलन, नासिक, शिलॉन्ग जैसे छोटे व मझोले शहरों में भी इसका विस्तार किया गया है।

बयान में कहा गया, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ‘बोल्ट’ को सबसे अधिक अपनाया गया है। इसके बाद हरियाणा, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और पंजाब में इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

Tags: Swiggy