कर्नाटक के कुक्के सुब्रह्मण्यम मंदिर में जंगली हाथी के पहुंचने से हड़कंप मच गया

कर्नाटक के कुक्के सुब्रह्मण्यम मंदिर में जंगली हाथी के पहुंचने से हड़कंप मच गया

मंगलुरु (कर्नाटक), दो दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के प्रसिद्ध कुक्के सुब्रह्मण्यम मंदिर परिसर में एक जंगली हाथी के घुस जाने से वहां हड़कंप मच गया। मंदिर सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मंदिर सूत्रों के अनुसार, रविवार रात मंदिर परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र में हाथी को घूमता देख श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई।

हाथी को देखकर कुछ श्रद्धालुओं ने पहले उसे मंदिर का हाथी समझकर उसकी पूजा करनी शुरू कर दी लेकिन बाद में मंदिर के सेवकों ने उन्हें तुरंत बताया कि यह हाथी मंदिर का नहीं है।

सेवकों ने तुरंत श्रद्धालुओं से सुरक्षित स्थान पर जाने का आग्रह किया, जिसके चलते मंदिर में कुछ समय के लिए भय और चिंता का माहौल बन गया।

वन विभाग, स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने प्रयास किए और उन्होंने जंगली हाथी को सफलतापूर्वक जंगल में वापस भेज दिया।

प्राधिकारियों ने हाथी के फिर से लौटने की आशंका जताते हुए मंदिर के सेवकों और श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Tags: Karnataka