सूरत : रघुकुल मार्केट समाधान समिति द्वारा बैंकों तथा पोस्ट ऑफिस के समन्वय से कर्मचारी बीमा योजना प्रारम्भ
रघुकुल समाधान कमिटी के पदाधिकारियों ने कहा कर्मचारियों की सुरक्षा हम व्यापारियों की जिम्मेदारी
कर्मचारियों की सुरक्षा हम व्यापारियों की जिम्मेदारी है। क्योंकि कर्मचारी भी हमारे व्यापार का एक अभिन्न अंग है। वर्तमान में भारत सरकार द्वारा विविध बीमा योजनाएं चलाई जा रही है जो बहुत ही कम मूल्य पर प्राप्त होती है। हमारी व्यापारी बंधुओं से विनम्र प्रार्थना है कि रघुकुल मार्केट समाधान समिति द्वारा विविध बैंक तथा पोस्ट ऑफिस के समन्वय से कर्मचारी बीमा योजना प्रारम्भ की जा रही है, उसका आप सभी लाभ प्राप्त करे एवं अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
शनिवार 30 नवंबर से रघुकुल समाधान कमिटी द्वारा स्टेट बैंक के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मात्र 12 रुपए में 2 लाख रूपये का तथा प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना मात्र 330 रुपए में 4,00,000 रुपए का बीमा है। जबकि पोस्ट ऑफिस में 355 रुपए में 5,00,000 रूपये का बीमा है। पोस्ट ऑफिस में 555 रुपए में 10,00,000 रूपये का बीमा तथा 755 रुपए में 15,00,000 रूपये का बीमा है। कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता हैं। इसमें 1 लाख रूपये तक का हॉस्पिटल का खर्चा भी पोस्ट ऑफिस उठाएगी। स्टेट बैंक व पोस्ट ऑफिस के द्वारा निःशुल्क शून्य बैलेंस में बैंक खाता खोले जाएंगे।