सूरत : भेस्तान इलाके में ज्वैलरी शॉप पर डकैती, तीन आरोपी गिरफ्तार
मिर्च पाउडर और चाकू से किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
सूरत के भेस्तान इलाके में एक ज्वैलरी शॉप पर हुई डकैती का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ज्वैलर्स पर मिर्च पाउडर फेंककर हमला किया था और चाकू से वार कर घायल कर दिया था।
22 नवंबर को दोपहर में शांतिनाथ ज्वैलर्स में तीन बदमाशों ने धावा बोल दिया था। उन्होंने ज्वैलर्स के मालिक और कर्मचारी पर चाकू से कई वार किए और 4800 रुपये की कीमत की 6 चांदी की अंगूठियां लूटकर फरार हो गए थे।
घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई थी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी पहले ज्वैलर्स में घुसे और फिर अचानक मिर्च पाउडर फेंककर मालिक और कर्मचारी की आंखों में डाल दिया। इसके बाद उन्होंने चाकू से हमला कर दिया।
सूरत क्राइम ब्रांच और भेस्तान पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान आमिर इरशाद अंसारी (उत्तर प्रदेश), अहमद रजा सईदुल अंसारी (बिहार) और दिलनवाज मोहम्मद मासूम शेख (बिहार) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने घटना को अंजाम देने से पहले ज्वैलरी शॉप की रेकी की थी। उन्होंने जानबूझकर मिर्च पाउडर और चाकू लेकर गए थे ताकि पुलिस को पकड़ने से बचा जा सके।
पुलिस ने घटनास्थल से मिर्च पाउडर से भरा एक प्लास्टिक बैग और चाकू बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, अभी तक की जांच में आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।