ब्राजील : भारत-चीन के विदेशमंत्री मिले, टकराव वाले इलाकों से सैनिकों की वापसी प्रक्रिया पर समीक्षा
बैठक में पर्वतीय क्षेत्र पूर्वी लद्दाख के डेमचोक और देपसांग की सीमाओं से दोनों देशों की सेनाओं की वापसी की प्रक्रिया की समीक्षा की गई
रियो डी जेनेरियो, 19 नवंबर (हि.स.)। भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी ने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन से अलग एक बैठक में मुलाकात की। बैठक में पर्वतीय क्षेत्र पूर्वी लद्दाख के डेमचोक और देपसांग की सीमाओं से दोनों देशों की सेनाओं की वापसी की प्रक्रिया की समीक्षा की गई। सीमाओं पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास टकराव के दो बिंदुओं से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद दोनों पक्षों के बीच यह पहली उच्चस्तरीय बैठक है।
भारतीय विदेशमंत्री जयशंकर ने एक्स हैंडल पर लिखा, ''रियो में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान सीपीसी (चीनी कम्युनिस्ट पार्टी) पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीन के विदेशमंत्री वांग यी से मुलाकात की। हमने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों से हालिया सैन्य वापसी प्रक्रिया में हुई प्रगति पर गौर किया। हमारे द्विपक्षीय संबंधों की दिशा में अगले कदमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। वैश्विक स्थिति पर भी चर्चा की।''
ब्राजील दो दिवसीय (18-19 नवंबर) जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। इसमें हिस्सा लेने के लिए दुनिया के प्रमुख राष्ट्राध्यक्षों के साथ भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे हैं। इस प्रतिनिधिमंडल के वरिष्ठ सदस्यों में विदेशमंत्री जयशंकर भी हैं।