सूरत : कपड़ा मार्केट में चहल-पहल बढ़ी, मार्केटों से निकलने लगीं पार्सलें 

बाहर की मंडियों के लिए 80-85 ट्रकें हो रही हैं रवाना

सूरत : कपड़ा मार्केट में चहल-पहल बढ़ी, मार्केटों से निकलने लगीं पार्सलें 

दीपावली पर्व के बाद सोमवार 18 नवंबर से पुनः एक बार कपड़ा मार्केटों में चहल-पहल देखने को मिली। दिवाली के बाद से 16 नवंबर तक जहां कपड़ा मार्केटों में सूस्त कामकाज देखी जा रही थी, वहीं सोमवार से पहले की अपेक्षाकृत बाक्स बनाने, पैकिंग करने तथा पार्सल डिलीवरी जैसे व्यापारिक कामकाज अब होने लगी है। हालांकि पूरी तरह व्यापारिक कामकाज होने में अभी एक सप्ताह तक का समय लग सकता है, लेकिन अब चहल-पहल शुरू हो गई है। व्यापारिक कामकाज गति पकड़ने के साथ ही साथ ही मार्केटों से पार्सल भी निकलने लगे हैं, जिससे अब तकरीबन 80 से 85 ट्रकें प्रति दिन पार्सल लेकर  बाहर की मंडियों के लिए रवाना हो रहे हैं। 

श्रमयोगियों के अभाव में कामकाज प्रभावित : सुशील पारीख

रेशमवाला टेक्सटाइल मार्केट के कोषाध्यक्ष सुशील पारीख ने बताया कि हमारे मार्केट में तकरीबन 80 से 90 प्रतिशत दुकानें खुलने लगी हैं, लेकिन कामकाज सामान्य हो रहा है। जिसका मुख्य कारण लेबर का अभाव बताया जा रहा है। श्रमयोगियों के अभाव में वीवर के यहां से आने वाले ग्रे ताके अभी नहीं आ रहे हैं। इसी तरह पुराने फिनिश मॉल ही अभी मार्केट में आ रहे हैं, नए कामकाज अभी नहीं चालू हुए हैं, लेकिन बहुत जल्द ही व्यापारिक गतिविधि रफ्तार पकड़ेगी। कुल मिलाकर तकरीबन 25 से 30 प्रतिशत ही कारोबार हो पा रहा है।

नवंबर के अंत तक 150 तक पहुंच सकती ट्रकों की संख्या : युवराज देशले

सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रमुख युवराज देशले ने बताया कि दीपावली एवं छठ पर्व के बाद अब मार्केट में व्यापारिक कामकाज पूर्ववत होने की ओर बढ़ रहा है। दिन प्रतिदिन पार्सलों का आवा गमन बढ़ता जा रहा है, जिससे अब बाहर की मंडियों की ओर जाने वाले ट्रकों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार को 60 से 65 ट्रकें बाहर की मंडियों के लिए रवाना हुई थीं, जबकि सोमवार को यह संख्या बढ़कर 80 से 85 तक पहुंच गई। आगामी नवंबर माह के अंत तक बाहर की मंडियों में जाने वाले ट्रकों की संख्या 150 तक पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि हाल में देश भर में बड़ी संख्या में शादी-विवाह के प्रसंग होने से बाहर की मंडियों में कपड़ों की खूब मांग हो रही है। आगामी 1 सप्ताह में कपड़ा मार्केट पुरी तरह गति पकड़ लेगी और कामकाज पूर्ववत होने लगेगा। 

Tags: Surat