सूरत में दर्दनाक हादसा: डंपर ने टक्कर मारी, 13 वर्षीय छात्र गंभीर
लापरवाह ड्राइवर ने सिग्नल तोड़कर मारी टक्कर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सूरत: शहर में एक बार फिर सड़क हादसे ने सभी को हिलाकर रख दिया है। पाल इलाके में एक डंपर चालक की लापरवाही के चलते 13 वर्षीय एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि डंपर चालक ने सिग्नल तोड़कर छात्र को टक्कर मारी।
घटना के अनुसार, वेदांत उम्र 13 साल, गौरवपथ रोड स्थित एल.पी.सवानी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 8 का छात्र है। वह अपनी साइकिल से ट्यूशन के लिए जा रहा था। पाल गौरवपथ रोड एपेक्स हॉस्पिटल चार रास्ते पर पहुंचा, तभी एक डंपर ट्रक (जीजे-21-डब्ल्यू-2747) ने तेज गति से आकर उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वेदांत गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे दाहिनी जांघ पर चोट और माथे पर खरोंच आई थी।
पाल पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि डंपर चालक ने सिग्नल तोड़कर टक्कर मारी है और वह घटनास्थल से फरार होने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चालक की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
सूरत शहर में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। विशेषकर डंपर चालकों की लापरवाही के कारण कई हादसे हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
पाल पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक के. एल. गढ़े ने बताया कि इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।