सूरत : कपड़ा मार्केट में गति पकड़ने लगा है कारोबार, अभी तक 60 प्रतिशत दुकानें खुलीं

सोमवार से पूर्णतया कामकाज होने की उम्मीद

सूरत : कपड़ा मार्केट में गति पकड़ने लगा है कारोबार, अभी तक 60 प्रतिशत दुकानें खुलीं

वर्ष 2024 के गर्मियों यानी अप्रैल-मई एवं जून माह में शादी के मुहूर्त नहीं होने से पिछले वर्ष फरवरी-मार्च से ही कपड़ा मार्केट में कारोबार सुस्त हो गया। तकरीबन पांच महीने तक सुस्त कारोबार रहने के बाद जुलाई माह से बाहर के कपड़ा व्यापारियों का सूरत आना शुरु हुआ, जो दीपावली तक बना रहा और जबरदस्त ग्राहकी कपड़ा मार्केट देखने को मिली। अब शादी-विवाह के प्रसंग शुरु होने से बाहर की कपड़ा मंडियों में कपड़ों की विविध वेरायटियों की जबरदस्त मांग है। जून 2025 तक शादी विवाह के मुहूर्त होने से आगामी कई महीनों तक अच्छे ग्राहकी की उम्मीद व्यापारी जता रहे हैं। 

अच्छी ग्राहकी के बीच कपड़ा कारोबारी दीपोत्सव पर्व दीपावली के दिन पूजन करने के पश्चात दुकानें मंगल करने के बाद कुछ व्यापारी लाभ पांचम के दिन शुभ मुहूर्त में दुकान खोलकर पूजा करने के पश्चात नए साल का कारोबार व्यापारी शुरू किया। परंतु दीपावली एवं छठ पूजा में कर्मचारी एवं श्रम योगियो के गांव जाने की वजह से कपड़ा मार्केट का कामकाज प्रभावित रहता है, जिससे व्यापारी वर्ग भी दुकान खोलकर अपना व्यापारिक लेन-देन एवं कामकाज निपटाते रहे। हालांकि दीपावली के 15 दिन के बाद अब रिंग रोड स्थित सभी कपड़ा मार्केटों में तकरीबन 60 प्रतिशत से अधिक दुकानें खुल चुकी है और कामकाज होने लगे हैं, जिससे धीरे-धीरे कारोबार अब गति पकड़ने लगा है।

राधे टेक्सटाइल मार्केट के अध्यक्ष सुजीत गर्ग ने बताया कि दीपावली के बाद हमारे मार्केट में तकरीबन शत प्रतिशत दुकानें खुल चुकी हैं और कारोबार रूटीन हो गया है। कामकाज भी लगभग ठीक तरह चल रहा है। पूर्व की तरह कारोबार अब होने लगे हैं। उन्होंने बताया कि बाहर की कपड़ा मंडियों में तेजी होने से आगामी दिनों में अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है। 

रिद्धि सिद्धि टेक्सटाइल मार्केट के गगन बाहेती ने बताया कि दीपावली के बाद हमारे मार्केट में तकरीबन 70 प्रतिशत दुकानें खुलने लगी हैं और कारोबार भी ठीक-ठाक होने लगे हैं। हालांकि धीरे-धीरे कारोबार और तेज होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में देश भर में शादी विवाह के प्रसंग शुरु होने से विविध वेरायटिय़ों के कपड़ों की मांग आगामी कुछ महीनों तक बने रहने के आसार हैं। 

रिंग रोड स्थिति 451 टेक्सटाइल मार्केट के रमेश टीब़डा एवं तरुण अग्रवाल ने बताया कि हमारे मार्केट की तकरीबन 60 प्रतिशत दुकानें खुल चुकी है और कामकाज भी शुरू हो गया है। हालांकि अभी तक 50 प्रतिशत कारीगर ही आ रहे हैं, लेकिन कारोबार सुचारू रूप से चल रहा है। आगामी सोमवार 18 नवंबर से कारोबार पूर्ववत होने की उम्मीद है। 

Tags: Surat