वडोदरा : आईओसीएल रिफाइनरी में विस्फोट के बाद लगी आग, दूर तक दिखा धुएं का गुबार

अग्निशमन टीम आग बुझाने की कोशिश में जुटी , हादसे में दो लोग घायल हुए

वडोदरा : आईओसीएल रिफाइनरी में विस्फोट के बाद लगी आग, दूर तक दिखा धुएं का गुबार

वडोदरा/अहमदाबाद,11 नवंबर (हि.स.)। गुजरात के वडोदरा जिले के इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की रिफाइनरी में सोमवार को बड़े विस्फोट के बाद भीषण आग लग गयी। आग लगने से धुएं का गुबार करीब छह किलोमीटर दूर तक देखा गया। अग्निशमन टीम आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है। इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं।

अधिकारियों के मुताबिक विस्फोट अपराह्न 3.50 बजे के आसपास हुआ। मौके पर जिले के आला अधिकारी मौजूद हैं। स्थानीय विधायक धर्मेंद्रसिंह वाघेला भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। धमाका इतना जबरदस्त था कि कंपनी के आसपास के दफ्तरों और इकाइयों की खिड़कियां टूट गईं और कर्मचारी दफ्तर से बाहर निकल आए।