सूरत : एनटीपीसी कवास में धूमधाम से मनाया गया  एनटीपीसी का 50वां स्थापना दिवस

कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए प्रभात फेरी निकाली गर्इ एवं शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया

सूरत : एनटीपीसी कवास में धूमधाम से मनाया गया  एनटीपीसी का 50वां स्थापना दिवस

भारत सरकार के उपक्रम एनटीपीसी लिमिटेड का 50वां स्थापना दिवस एनटीपीसी कवास में 07 नवम्बर, 2024 को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि सुरेश जॉन डेविड, परियोजना प्रमुख (कवास) द्वारा एनटीपीसी ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित कर्मचारियों को उन्हें 76,476 मेगावाट की विद्युत उत्पादन क्षमता की अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने के लिए बधार्इयां दी। उन्होंने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास में एनटीपीसी ने अहम भूमिका निभाई है। 

एनटीपीसी वर्तमान में कोयला, गैस, नाफ्था, हाइड्रो, विंड तथा सोलर स्रोतों से विद्युत उत्पादन कर देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। आगे एनटीपीसी न्यूक्लियर विद्युत उत्पादन की योजना पर से कार्यान्वयन कर रही है। विद्युत उत्पादन के साथा−साथ एनटीपीसी कोयला खनन, ग्रीन हाइड्रोजन, कार्बन डाइआक्साइड से मेथनॉल उत्पादन, हाइड्रोजन ब्लेंडिंग, एफसीर्इवी मोबिलिटी प्रोजेक्ट इत्यादि क्षेत्रों में भी कार्यरत है। उन्होंने कहा मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में भी हमने ‘पीपल बिफोर पीएलएफ’ की फिलोस्फी को अपनी संस्था में सर्वोच्च स्थान दिया है और उनके अनुरूप पीपल फेंडली नीतियों को लागू किया है। एनटीपीसी ने कर्मचारियों के रिटायरमेंट के बाद बेहतर देखभाल के लिए पैलिटिव केयर सेंटर एवं ओल्ड एज होम जैसी नीतियों पर अभिन्न पहल की है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने कर्मचारियों को आह्वान किया कि हमें सभी कार्यों को उच्चतम गुणवत्ता एवं नैतिकता से करने की आवश्यकता है। हमें मल्टी टास्किंग कार्य प्रणाली से अपनी क्षमताओं को और बढ़ाने के लिए हमेशा सतत प्रत्यनशील रहना होगा। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में एनटीपीसी कवास से जुड़ी समस्त संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह के एनटीपीसी स्थापना दिवस के अवसर पर संबोधन का सीधा प्रसारण का आयोजन सिम्युलेटर भवन सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए परियोजना प्रमुख की अध्यक्षता में प्रभात फेरी निकाली गर्इ एवं शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।

Tags: Surat