सूरत : खरना पूजा के साथ दूसरे दिन का छठ महापर्व सम्पन्न
बिहार विकास परिषद की महिलाओं ने छठ माता जी का प्रसाद ठेकुआ बनाया
लोक आस्था का महापर्व छठ का दूसरा दिन खरना पूजा के साथ सम्पन्न हुआ। छठ महज एक पर्व नहीं है, पवित्रता, शुचिता, आपसी सौहार्द एवं भावनाएं का प्रतीक है, जो हमें अपने मातृभूमि, संस्कृति से जोड़ती है। बिहार विकास परिषद की ओर से आप सभी को आस्था के इस पावन महापर्व की शुभकामनायें ।
बिहार विकास परिषद, सूरत द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तापी आरती छठ घाट, इस्कॉन मंदिर के पीछे, जँहागीरपूरा एवं डाभोली छठ घाट, वेड रोड, सूरत में छठ पूजा का आयोजन कर रही है, इस वर्ष गुरुवार 07.11.2024 को डूबते सूर्य (संध्या अर्घ्य) और शुक्रवार 08.11.2024 को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व का समापन होगा।
इस वर्ष भारी संख्या में छठव्रती और उनके परिजन के पहुंचने की संभावना को देखते हुए परिषद के पदाधिकारी गण और कार्यकर्ता सूरत महानगर पालिका के साथ मिलकर घाट की साफ सफाई, समुचित लाइट की व्यवस्था, पानी में प्लेटफॉर्म और स्थाई तौर पर शौचालय आदि व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सूरत पुलिस के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था हेतु बार-बार छठ पूजा स्थल का दौरा कर रहे हैं। बुधवार को खरना पूजा के साथ दूसरे दिन का छठ महापर्व सम्पन्न हुआ, परिषद की महिलाओं ने छठ माता जी का प्रसाद ठेकुआ बनाया।