सूरत : गुरुवार को ट्रेन से पार्सल भेजने के साथ लाभपांचम तक बंद रहेगी पार्सलों की डिस्पैचिंग
प्रतिदिन 355-360 ट्रकों से भेजे जा रहे हैं पार्सल
बाहर की कपड़ा मंडियों में ग्राहकी होने से सूरत टेक्सटाइल मार्केट में पिछले डेढ़-दो महीने से बहुत ही अच्छी ग्राहकी रही। बीते एक सप्ताह से कपड़ा मार्केट में दीपावली एवं छठ पर्व की ग्राहकी पूरी होने के बावजूद पार्सलों के डिस्पैचिंग का कार्य सतत जारी होने से मार्केट परिसर एवं ट्रांसपोर्टरों के गोदामों में पार्सलों के ढेर लगे हुए हैं। आलम यह है कि हाल के दिनों में 355 से 360 ट्रकें प्रतिदिन बाहर की मंडियों में पार्सलों को लेकर रवाना हो रही हैं। इसके अलावा 20 कोच, 25 कोच की ट्रेनें भी पटना एवं मुजफ्फरपुर के लिए भेजे जा रहे हैं। बावजूद इसके ट्रांसपोर्ट गोदामों में पार्सल कम नहीं हो रहे हैं।
सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रमुख युवराज देसले एवं आरके ट्रांसपोर्ट के नीरज सिंह ने लोकतेज से बताया कि दीपावली करीब होने के बावजूद डिस्पैचिंग में कमी नही आई है। इसका मुख्य कारण है कि दीपावली के बाद शादी-विवाह के प्रसंग शुरू होने से बाहर की मंडियों में अच्छी ग्राहकी रहने की उम्मीद से बाहर के व्यापारी रेंज लगाने के लिए बड़े पैमाने पर माल मंगवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को भी मार्केट खुले रहे और ट्रांसपोर्ट में पार्सल पुर्ववत गोदामों में आए। पिछले 15 दिनों से लगातार 350 से 360 ट्रकें बाहर की मंडियों में पार्सलों को लेकर रवाना हो रही हैं। इसके अलावा 40-45 ट्रकों के पार्सल सोमवार को ट्रेन द्वारा भेजे गये। गुरुवार को 25 कोच की ट्रेन में पटना एवं मुजफ्फरपुर के लिए पार्सल भेजने के बाद लाभपांचम तक पार्सलों की डिस्पैचिंग बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि देवउठनी एकादशी के बाद शादी-विवाह के मुहूर्त प्रारंभ होने के साथ अनेक धार्मिक एवं सामाजिक प्रसंग होने से बाहर की मंडियों के बाजारों में कपड़ों की मांग अधिक रहने की उम्मीद है। यही कारण है कि वहां के कारोबारी बड़े पैमाने पर कपड़ों का रेंज कलेक्शन करना चाहते हैं। परिणाम स्वरुप सूरत कपड़ा मंडी के कारोबारी को ऑर्डर बुक करवा रहे हैं। पार्सलों के दबाव के कारण ही दीपावली यानी गुरुवार तक डिस्पैचिंग की जाएगी। इसके बाद 6 नवंबर को लाभपांचम को मूहुर्त के लिए ट्रांसपोर्ट कार्यालय खुलेंगे। हांलाकि 7 एवं 8 नवंबर (गुरुवार-शुक्रवार) को छठ पर्व और 9 एवं 10 नवंबर(शनि-रवि) होने से 11 नवंबर सोमवार से कार्यालय पूर्ववत खुलेंगे।