सूरत : "दिन शगना दा" करवा चौथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
महिलाओं ने सोलह श्रृंगार करके रैंप वॉक किया
On
अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा करवा चौथ के उपलक्ष्य में "दिन शगना दा" कार्यक्रम का आयोजन रविवार को दोपहर ढाई बजे से सिटी-लाइट स्थित महाराज अग्रसेन पैलेस के वृंदावन हॉल में किया गया।
महिला शाखा की अध्यक्षा सोनिया गोयल ने बताया कि बॉलीवुड थीम पर आयोजित कार्यक्रम में दो सौ पचास से अधिक महिलाएं उपस्थित रहीं। आयोजन में म्यूजिकल हाऊसी एवं फैशन शो का आयोजन किया गया।
महिलाओं ने सोलह श्रृंगार करके रैंप वॉक किया। आयोजन में करवा चौथ क्वीन को चुना गया। इस मौके पर महिला शाखा की रुचिका रुंगटा, सरोज अग्रवाल, सीमा कोकड़ा, प्रीति गोयल, शालिनी चौधरी, सीमा बागेरिया सहित अनेकों सदस्या उपस्थित रहीं।
Tags: Surat