सूरत : अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा अधिवेशन के लिए कार्यकर्ताओं की प्रशिक्षण बैठक  

  सभा के सचिव अतीन बाहेती ने 21-22 दिसंबर को सूरत में होने वाले महाअधिवेशन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी

सूरत : अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा अधिवेशन के लिए कार्यकर्ताओं की प्रशिक्षण बैठक   

अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा का सूरत में आगामी दिसंबर में आयोजित होने वाली महाअधिवेशन की तैयारियों के भाग रुप शनिवार 19 अक्टूबर  को माहेश्वरी सेवा सदन पर्वत पाटिया में बैठक आहूत की गई। भगवान महेश की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा का प्रारूप कार्यकताओं की बैठक में रखा गया। 
सूरत जिला माहेश्वरी सभा के मीडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने बताया कि इस बैठक में सूरत जिला माहेश्वरी सभा के अंतर्गत आने वाली सभी 12 क्षेत्रीय सभाओं, नवयुवक मंडल, यूथ क्लब, और युवा संगठन के समर्पित कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ सहभागिता की। 

सूरत जिला माहेश्वरी सभा के सचिव अतीन बाहेती ने 21-22 दिसंबर को सूरत में होने वाले महाअधिवेशन की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि 21 -22 दिसंबर तक सभी कार्यकर्ताओं को तन-मन से इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों में लग जाना है। महाअधिवेशन आयोजन के संयोजक मुरली सोमानी, सुरेश तोषनीवाल एवं श्याम भंडारी ने कहा कि हर कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे पूरी निष्ठा से निभाना है। कार्यकर्ताओं की उत्साही तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि इस महाअधिवेशन के लिए पूरा माहेश्वरी समाज तैयार है। जिला सभा अध्यक्ष पवन बजाज ने  सभी कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि सभी एकजुट होकर इस महाअधिवेशन को सफल बनाने में लग जाएं एवं यह आयोजन कार्यकर्ताओं के जोश और समाज की एकता का प्रतीक बनकर यादगार साबित हो।

मीडिया प्रभारी महेश पुंगलिया ने बताया कि इस बैठक में करीब तीन सौ कार्यकर्ताओं एवं समाज के गणमान्यजनों ने भाग लिया एवं सभी ने महाअधिवेशन को सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया। बैठक के अन्त में जिला संगठन मंत्री मुरली लाहोटी ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

Tags: Surat