सूरत : लक्ष्मीनारायण अन्नपूर्णा सेवा का भव्य शुभारंभ 

यह सेवा चोकड़िका परिवार तथा सूरत टेक्सटाईल बुर्स के सहयोग से चलाई जाएगी, इसका संचालन सेवा फाउंडेशन करेगा

सूरत : लक्ष्मीनारायण अन्नपूर्णा सेवा का भव्य शुभारंभ 

शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस अश्विन शुक्ला प्रतिपदा को बीआरसी इंडस्ट्रियल पार्क के बी 72 में सेवा फाउंडेशन के संचालन में लक्ष्मीनारायण अन्नपूर्णा सेवा का शुभारंभ किया गया। यह सेवा चोकड़िका परिवार तथा सूरत टेक्सटाईल बुर्स के सहयोग से चलाई जाएगी, जबकि इसका संचालन सेवा फाउंडेशन करेगा।

शुभारंभ के समय विख्यात योगगुरु हरपाल शास्त्री, छाँयडो के भरत भाई शाह, अन्नपूर्णा भोजनालय से बिनोद अग्रवाल, सूरत टेक्सटाईल बुर्स से नरसी भाई, दामोदर भाई, दक्षिण गुजरात प्रोसेसर्स एसोसिएशन के जीतूभाई वखारिया, कमल विजय तुलस्यान, महावीर प्रसाद चोकड़िका, अशोक चोकड़िका, आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

शुभारंभ से पूर्व लक्ष्मीनारायण भगवान तथा माता अन्नपूर्णा की शास्त्रोक्त विधि से पूजा अर्चना की गईं। उपस्थित महानुभावों ने अपने उद्बोधन में इस सेवा की सराहना करते हुए इसके लिए शुभकामना व्यक्त की।

 कार्यक्रम में सेवा फाउंडेशन के संस्थापक अशोक गोयल, अध्यक्ष राजीव ओमर, सेवा हॉस्पिटल के अध्यक्ष गिरीश मित्तल, महामंत्री सुरेंद्र अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ललित शर्मा ने किया तथा आखिर में तन्मय अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित महानुभावों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Tags: Surat