सूरत : कल्पना की उड़ान" एवं "फिट-युद्ध" का हुआ आयोजन
"कल्पना की उड़ान" ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन सिटी-लाईट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के पंचवटी हाल में किया गया
On
अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा जयंती महोत्सव में बुधवार को युवा शाखा द्वारा "फिट युद्ध" का आयोजन डुमस स्थित कंसल फ़ार्म पर किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद पोद्दार ने बताया कि सुबह सात बजे से आयोजित कार्यक्रम में प्रतियोगियों ने अपने शारीरिक कौशल का प्रदर्शन किया। ट्रस्ट की महिला शाखा द्वारा सुबह नौ बजे से "कल्पना की उड़ान" ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन सिटी-लाईट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के पंचवटी हाल में किया गया।
इस प्रतियोगिता में 350 से ज्यादा प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता मे अलग-अलग आयू वर्ग के बच्चों ने ड्राइंग, क्राफ्टिंग, गुल्लक पेंटिंग, पेपर बैग पेंटिंग और कॉफी पेंटिंग करके अपना हुनर दिखाया। इस मौके पर अग्रवाल विकास ट्रस्ट के अनेकों सदस्य, युवा एवं महिला शाखा के सदस्य उपस्थित रहें।
Tags: Surat