सूरत : राष्ट्रीय महामंत्री के सानिध्य में हुई पारीक संवाद सेतु की दूसरी चर्चा
समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े अपने बंधुओं के सहयोगी बनने हेतु हुआ संवाद
सूरत पारीक विकास ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सूरत प्रवास के दौरान दिल्ली एआरपी वोवेन सेक प्रा. लि. के एमडी एवं पारीक महासभा के युवा राष्ट्रीय महामंत्री तथा पुष्कर ट्रस्ट के कार्यकारी सदस्य राजेश पारीक का भव्य सम्मान किया। इसके बाद सूरत पारीक विकास ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े अपने बंधुओं की मूलभूत सुविधाएँ शिक्षा, चिकित्सा और रोज़गार में समाज कैसे सहयोगी बने और संस्था इनके बीच कैसे सेतु बने इस पर संवाद का आयोजन किया।
संवाद में चर्चा के बाद राजेश पारीक ने बताया कि दिल्ली पारीक समाज आपकी पहल का खुले दिल से स्वागत करता है और हम सब मिलकर पारीक संवाद सेतु के तहत पूरे भारत की संस्थाओं और सामाजिक अग्रणियों को एक मंच पर लाने का प्रयास करेंगे। सूरत के सभी कार्यकर्ताओं को अगली चर्चा के लिए अपने यहाँ आने का आमंत्रण दिया।