सूरत : लघु उद्योग भारती सूरत द्वारा आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा का प्राकट्य दिवस मनाया गया

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मोत्सव भी मनाया 

सूरत : लघु उद्योग भारती सूरत द्वारा आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा का प्राकट्य दिवस मनाया गया

लघु उद्योग भारती सूरत द्वारा आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा प्राकट्य दिवस मंगलवार को श्री राजस्थान विश्वकर्मा मंडल सुथार समाज के साथ भटार स्थित विश्वकर्मा मंदिर में धूम धाम से मनायी गयी। आरएसएस के व्यापारिक प्रकल्प लघु उद्योग भारती के प्रमुख वार्षिक कार्यक्रमों में से विश्वकर्मा पूजा मुख्य उत्सव है।  धार्मिक मान्यता है कि कन्या संक्रांति के दिन भगवान विश्वकर्माजी का अवतरण हुआ था। इसी वजह से इस दिन को विश्वकर्मा जयंती के रूप में मनाया जाता है। भगवान विश्वकर्मा को स्वर्ग लोक, पुष्पक विमान, कुबेरपुरी जैसे सभी देवनगरी का रचनाकार कहा जाता है। इसके अलावा भगवान विश्वकर्मा ने सोने की लंका और भगवान श्रीकृष्ण के लिए द्वारका नगरी का निर्माण किया था।  

D17092024-03

धार्मिक मान्यता है कि इस शुभ अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से कार्यक्षेत्र में आ रही बाधा से मुक्ति मिलती है तथा व्यापार उद्योग में अपार सफलता प्राप्त होती है। भगवान को वास्तुकार भी माना जाता है इसीलिए सभी उद्योग जिनका मशीनरी या उत्पादन से जूङा कार्य है, वे सभी भगवान विश्वकर्मा को अपना आराध्य देव मानते है।

भगवान विश्वकर्मा प्राकट्य दिवस कार्यक्रम में लघु उद्योग  भारती के सूरत अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत, रामअवतार पारीक, हिमांशु कापङिया,वीरेंद्र सिंह राजावत, श्रवण धामू, डॉ. पी.आर. सुथार, मंगलाराम सुथार, गोपाल सुथार के साथ समाज व संगठन के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूजा पाठ के साथ ही साथ लघु उद्योगों में आने वाली कठिनाई के समाधान व उद्योग-व्यापार से जुड़े श्रमिकों के लिए श्रम कार्ड बनवाने आदि पर चर्चा हुई। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मोत्सव भी मनाया गया। 

Tags: Surat