अहमदाबाद : साबरमती नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, तीन की मौत
साबरमती नदी में बुधवार सुबह दशा मांता की मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई।
By Bhatu Patil
On
अहमदाबाद, 14 अगस्त (हि.स.)। गांधी नगर के सेक्टर 30 के पास साबरमती नदी में बुधवार सुबह दशा मां मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई।
बताया गया है कि मूर्ति विसर्जन कर रही एक किशोरी गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने के लिए चार अन्य लोग भी कूद पड़े। गहराई अधिक होने की वजह से सभी डूबने लगे। किसी तरह दो लोगों को बचा लिया गया। हादसे में किशोरी पूनम प्रजापति, भारती बेन प्रजापति और अजय बंजारा (तीनो निवासी अमराइवाडी) की मौत हो गई।