वडोदरा : जब्त की गई 1.62 करोड़ की शराब पर बुलडोजर चलाया गया
सात पुलिस स्टेशनों की सीमा के भीतर से जब्त की गई थी शराब और आयुर्वेदिक कफ सिरप
By Bhatu Patil
On
वडोदरा के सात पुलिस थाना क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में जब्त की गई शराब और आयुर्वेदिक कफ सिरप को आज बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया गया।
वडोदरा सिटी पुलिस स्टेशन के जोन-1 के तहत जवाहर नगर, गोरवा, लक्ष्मीपुरा सहित सात पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में जब्त की गई 1.62 करोड़ रुपये की शराब की 90,000 से अधिक बोतलें आज अदालत के आदेश के अनुसार बुलडोजर चलाकर नाश किया गया ।
नंदेसरी-जवाहर नगर रोड पर जमीन पर कार्यकारी मजिस्ट्रेट सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की देखरेख में बड़ी मात्रा में बोतलें सडक पर उतारी गईं और उन पर बुलडोजर चलाया गया। इसी मात्रा में विवादित नशीला आयुर्वेदिक कप सिरप की भी मात्रा रखी गई थी।