नई दिल्ली : इतिहास के पन्नों में 05 अगस्तः जम्मू-कश्मीर व अयोध्या के लिए खास दिन

5 अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म , 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई

नई दिल्ली : इतिहास के पन्नों में 05 अगस्तः जम्मू-कश्मीर व अयोध्या के लिए खास दिन

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी शुरू से अयोध्या में मंदिर निर्माण और जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खात्मे को लेकर वचनबद्ध रही है। इन दोनों वायदों को भाजपा ने अपने घोषणापत्र में शामिल किया।

खास बात यह है कि दोनों ही वायदों को अलग-अलग वर्षों में भाजपा ने एक ही दिन मूर्त रूप दिया, वह तारीख थी-5 अगस्त। पहले 5 अगस्त 2019 में नरेन्द्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने का एतिहासिक कार्य कर देश की जनता से किया गया वायदा पूरा किया।

दूसरे वर्ष, 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई। जिसके बाद भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। इससे पहले 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने आयोध्या में राममंदिर निर्माण के पक्ष में एतिहासिक फैसला सुनाया था।