मुंबई : इतिहास के पन्नों में 04 अगस्त, किशोर कुमार न होते तो कौन गाता-सावन जो अगन लगाये,  उसे कौन बुझाये...

निर्देशन, अभिनय और गायन में तरह-तरह के प्रयोग करने वाले चुलबुले और हरदिल अजीज किशोर कुमार का जन्म 04 अगस्त, 1929 को हुआ था

मुंबई : इतिहास के पन्नों में 04 अगस्त, किशोर कुमार न होते तो कौन गाता-सावन जो अगन लगाये,  उसे कौन बुझाये...

मुंबई : देश-दुनिया के इतिहास में 04 अगस्त की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। इस तारीख ने रजत पट को शानदार गायक के रूप में किशोर कुमार को दिया है। निर्देशन, अभिनय और गायन में तरह-तरह के प्रयोग करने वाले चुलबुले और हरदिल अजीज गायक किशोर कुमार का जन्म 04 अगस्त, 1929 को हुआ था। देश की पहली संपूर्ण कॉमिडी फिल्म मानी जाने वाली 'चलती का नाम गाड़ी' में किशोर कुमार ने अपने दोनो भाइयों अशोक कुमार और अनूप कुमार के साथ हास्य अभिनय के ऐसे आयाम स्थापित किए, जो आज भी मील का पत्थर हैं।

मध्य प्रदेश के खंडवा में जन्मे किशोर दा ने जमाने को गीतों का नायाब गुलदस्ता सौंपकर 13 अक्टूबर, 1987 को आखिरी सांस ली। किशोर दा का नाम याद आते ही कुछ गीत अनायास होठों पर आ जाते हैं। दिल क्या करें जब किसी से किसी को प्यार हो जाए...( फिल्म जूली 1975), पल पल दिल के पास...(फिल्म ब्लैकमेल 1973), कोई हमदम न रहा, कोई हमारा ना रहा... (फिल्म झुमरू 1960), चिंगारी कोई भड़के... (फिल्म अमर प्रेम 1972) खास हैं।

Tags: Mumbai