सूरत : वराछा में 6 करोड़ की डुप्लीकेट घड़ियों का भंडाफोड़, ब्रांडेड कंपनी का डुप्लीकेट
घड़ी सर्विस सेंटर पर मरम्मत के लिए आई घड़ी से खुला राज
सूरत में नकली घी, पनीर के बाद अब डुप्लीकेट घड़ियों का कारोबार भी तेजी से फल-फूल रहा था। वराछा इलाके में एक दुकान में ब्रांडेड घड़ियों के नाम पर डुप्लीकेट घड़ियां बेचकर ग्राहकों को ठगा जा रहा था। एक ब्रांडेड घड़ी कंपनी की शिकायत के बाद यह मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी को सूचना मिली थी कि शहर के पूना इलाके में स्थित इंटरनेशनल फैशन मार्केट में आशीर्वाद वॉच नामक दुकान में ब्रान्ड़ेड कंपनी की घड़ियों की नकल की जा रही है। कंपनी ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए कॉपीराइट और ट्रेडमार्क का उल्लंघन होने की शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर कोर्ट के आदेश पर कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की। छापेमारी में दुकान से बड़ी संख्या में डुप्लीकेट घड़ियां बरामद हुईं। इन घड़ियों को 300 रुपये से लेकर 1300 रुपये तक की कीमत पर बेचा जा रहा था। दुकानदार देशभर में ऑनलाइन इन घड़ियों की सप्लाई भी कर रहा था।
कंपनी के अनुसार, जब उनकी घड़ी सर्विस सेंटर पर मरम्मत के लिए आई तो घड़ी के मैकेनिज्म पर संदेह हुआ। तकनीकी जांच में पता चला कि यह घड़ी डुप्लीकेट है। जांच में यह भी सामने आया कि कंपनी की अन्य ब्रांडेड घड़ियों की भी नकल की जा रही थी।
कंपनी के मुताबिक, इन घड़ियों का निर्माण बेहद कम लागत में किया जाता था और इन्हें ब्रांडेड कंपनी की घड़ी बताकर ऊंचे दामों पर बेचा जाता था। जांच में पता चला है कि पीयूष विरडीया नाम का शख्स एसएस एंटरप्राइजेज, निवान फैशन और आशीर्वाद एंटरप्राइजेज के नाम से डुप्लीकेट घड़ियां बेच रहा था।
कंपनी के अनुसार, इस साल करीब 6 करोड़ रुपये की डुप्लीकेट घड़ियां बेची गई हैं। कंपनी ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ ट्रेडमार्क और कॉपीराइट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है।