अहमदाबाद : रेल परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की
रेलवे बोर्ड के सदस्य (इन्फ्रास्ट्रक्चर) अनिल कुमार खंडेलवाल ने वटवा स्थित सीपीओएच वर्कशॉप का निरीक्षण किया
अहमदाबाद, 28 जुलाई (हि.स.)। रेलवे बोर्ड के सदस्य (इन्फ्रास्ट्रक्चर) अनिल कुमार खंडेलवाल ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा वटवा स्थित सीपीओएच वर्कशॉप, एकीकृत क्रू एवं गार्ड रनिंग रूम एवं लॉबी का निरीक्षण किया।
खंडेलवाल ने अहमदाबाद स्टेशन पर आरएलडीए के अधिकारियों एवं अहमदाबाद मण्डल के अधिकारियों साथ के साथ बैठक की एवं अहमदाबाद स्टेशन पुनर्विकास कार्य की साइट का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को काम में और तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने वटवा स्थित सीपीओएच वर्कशॉप एवं एकीकृत क्रू लॉबी, एकीकृत क्रू एवं गार्ड रनिंग रूम का निरीक्षण किया तथा लोको पायलटों से मुलाकात की।
इस दौरान खंडेलवाल के साथ मण्डल रेल प्रबंधक अहमदाबाद सुधीर कुमार शर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण अहमदाबाद संजय गुप्ता, मुख्य परियोजना प्रबंधक आरएलडीए संजीव कुमार तथा पश्चिम रेलवे के प्रमुख अधिकारियों के साथ-साथ अहमदाबाद मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।