अहमदाबाद : सभी देशवासी ‘चीयर फॉर भारत’ के लिए उत्सुक : भूपेंद्र पटेल
पेरिस ओलंपिक में भाग लेने जा रहे खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री ने दी शुभकामना
By Bhatu Patil
On
गांधीनगर, 26 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पेरिस ओलंपिक-2024 में हिस्सा लेने जा रहे देश के सभी खिलाड़ियों को शानदार सफलता की शुभकामनाएं दी हैं। इनमें 3 गुजरात के खिलाड़ी भी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी भारतवासी ‘चीयर फॉर भारत’ के लिए उत्सुक हैं।
उल्लेखनीय है कि नीरज चोपड़ा, पी.वी. सिंधु, शरथ कमल, पी.आर. श्रीजेश, रोहन बोपन्ना और मीराबाई चानू जैसे स्टार खिलाड़ियों सहित भारत के 117 खिलाड़ी ओलंपिक की विभिन्न 16 प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। गुजरात के तीन खिलाड़ी टेबल टेनिस में हरमित देसाई और मानव ठक्कर तथा एयर राइफल शूटिंग में इलावेनिल वलारिवन का पेरिस ओलंपिक-2024 के लिए चयन हुआ है।