नवी मुंबई में सड़क हादसा, टक्कर के बाद बस खाई में गिरी, पांच की मौत, 42 घायल
मुंबई-पुणे हाइवे पर सोमवार को रात निजी बस सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकराकर खाई में 40 फीट नीचे गिर गई
By Bhatu Patil
On
मुंबई, 16 जुलाई ( हि. स.) । नवी मुंबई में मुंबई-पुणे हाइवे पर सोमवार को रात करीब एक बजे एक निजी बस सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकराकर खाई में करीब 40 फीट नीचे गिर गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 42 लोग घायल हो गए। घायलों का एमजीएम और पनवेल के उपजिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
नवी मुंबई पुलिस के अनुसार, मृतक व्यक्तियों में से तीन की पहचान हौसाबाई पाटिल, गुरुनाथ महाराज पाटिल, रामदास नारायण मुकादम के रूप में हुई। क्रेन की मदद से बस को खाई से ऊपर लाया गया।
नवी मुंबई के डीसीपी विवेक पानसरे ने बताया कि डोंबिवली से करीब 54 लोग आषाढ़ी एकादशी पर बस से पंढरपुर जा रहे थे। रात करीब एक बजे बस सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। इससे बस चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बस खाई में जा गिरी।