राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, यूक्रेन के साथ युद्ध में विफल हो रहा रूस
नाटो ने अपनी स्थापना 75 साल पूरे कर लिए हैं
नाटो शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि रूस यूक्रेन के साथ युद्ध में विफल हो रहा है। इस अवसर पर बाइडन ने यूक्रेन को वायु सुरक्षा उपकरण देने का ऐलान करते हुए नाटो देशों से कहा कि कोई गलती न करें, रूस इस युद्ध में विफल हो रहा है।
बाइडन ने अपने संबोधन में कहा कि यूक्रेन पुतिन को रोकने में सफल होगा। वाशिंगटन डीसी में मंगलवार से शुरू हुए नार्थ अटलांटिक ट्रीटी आर्गनाइजेशन (नाटो) के शिखर सम्मेलन बेहद खास है। नाटो ने अपनी स्थापना 75 साल पूरे कर लिए हैं।
इस अवसर पर बाइडन ने कहा कि अमेरिका, जर्मनी, नीदरलैंड, रोमानिया और इटली यूक्रेन को पांच अतिरिक्त सामरिक वायु सुरक्षा प्रणाली उपलब्ध कराएंगे। आने वाले महीनों में अमेरिका और उसके साझेदार यूक्रेन को दर्जनों अतिरिक्त सामरिक वायु-रक्षा प्रणालियां प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा, अमेरिका यह सुनिश्चित करेगा कि जब हम महत्वपूर्ण वायु-रक्षा इंटरसेप्टर निर्यात करें तो यूक्रेन युद्ध में एकदम आगे निकल जाए।
बाइडन ने कहा, रूस ने जब आक्रमण किया था तो कहा था कि कीव को दो दिन में जीत लेंगे, लेकिन दो वर्ष से अधिक समय हो गया। इस दौरान रूस के साढ़े तीन लाख से अधिक सैनिक या तो मारे गए है या घायल हुए हैं। इतना ही नहीं लगभग 10 लाख रूसी सुरक्षित भविष्य के लिए देश छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रोकने में सफल होगा।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का कहना है कि दुनिया को उनके देश के खिलाफ रूस के आक्रामक हमले को रोकने के लिए नवंबर का इंतजार नहीं करना चाहिए। जेलेंस्की ने यह टिप्पणी शिखर सम्मेलन में भाग लेने के दौरान की। उन्होंने कहा कि नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप जीते तो कह नहीं सकते कि यूक्रेन के प्रति उनका रुख क्या होगा।