कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजकोट गेमिंग जोन के पीड़ितों से बातचीत में निष्पक्ष जांच और उचित मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन
इस बातचीत में गुजरात कांग्रेस के नेता भी शामिल रहे
नई दिल्ली, 22 जून (हि.स.)। कांग्रेस नेता और रायबरेली लोक सभा सीट से नवनिर्वाचित सदस्य राहुल गांधी ने शनिवार (22 जून) को राजकोट गेमिंग जोन के पीड़ितों से बातचीत की।
गुजरात के राजकोट गेमिंग जोन में हुई दुखद घटना के पीड़ितों से जूम कॉल पर बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि हम सरकार पर दबाव डालेंगे ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो और पीड़ितों को उचित मुआवज़ा मिल सके। इस बातचीत में गुजरात कांग्रेस के नेता भी शामिल रहे।
राजकोट गेमिंग जोन में हुई आग की घटना की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने शुक्रवार को गुजरात सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। गुजरात सरकार द्वारा 25 मई को राजकोट गेमिंग जोन में हुई आग की घटना की जांच के लिए गठित एसआईटी ने शुक्रवार को गांधीनगर में गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी को यह रिपोर्ट सौंपी है।